Muzaffarpur News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने गन्नीपुर स्थित श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज परिसर में एकेडमिक ब्लॉक-वन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर लॉ कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, “कोई भी अपराधी अपराध करके छूटना नहीं चाहिए और किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए. यह केस जितना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि पीड़ित को न्याय दिलाना ज्यादा महत्वपूर्ण है.”
Also Read: Nalanda News: नालंदा में संभावित बाढ़ को देखते हुए आपात बैठक बुलाई गई
राज्यपाल के आगमन को लेकर कॉलेज और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, बीआरएबीयू के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज बिहार के सबसे पुराने लॉ कॉलेजों में से एक है. राज्यपाल के आगमन से विद्यार्थियों को नई ऊर्जा एवं प्रेरणा मिली है।
Also Read: Jharkhand Monsoon Session 2025: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से होगा शुरू