Bihar Supaul News: सुपौल के पीपरा बाजार में कल शाम एक पेट्रोल पंप कर्मी दीप नारायण पोदार की घर जाते समय अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान बंद कर अपराधी की गिरफ्तारी और उचित न्याय की मांग करते हुए बाजार बंद किया था लेकिन अबतक कोई सुराख नही मिलने से आक्रोशित होकर ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने 12 घन्टे बाद हत्या के विरोध में बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया है और सड़क पर धरना पर बैठ गए हैं।
दरअसल कल शाम पीपरा थाना क्षेत्र के पीपरा बाजार में एक पेट्रोल पंप कर्मी की घर जाते समय अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, मृतक दीप नारायण पोद्दार लिटियाही स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर का काम करता था और शाम को पेट्रोल पंप से दीप नारायण पोद्दार वापस अपने घर पीपरा के तेतराही लौट रहे थे तभी पीपरा बाजार में बाइक पर सवार अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना में दीप नारायण पोद्दार की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और देर रात करीब पांच घंटे सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जिसके चलते देर रात पीपरा बाजार में NH106 और NH327ई सड़क जाम होने के कारण करीब पांच घंटे तक आवाजाही वाधित रही, जिसके बाद SDM और SDPO के समुचित आश्वासन के बाद देर रात सड़क जाम हटाया गया था।
फिलहाल एक बार फिर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आक्रोशित लोग अपराधी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। और DM और SP के स्थल पर पहुंचकर सामुचित आश्वासन देने की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम के कारण NH106 और NH 327 ई पर आवाजाही वाधित हो गई है। आक्रोशित लोग सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इधर CM नीतीश कुमार 20 जनवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में सुपौल आने वाले हैं। CM नीतीश कुमार का पीपरा आगमन भी तय है लिहाजा पीपरा में तैयारी चल रही है। लेकिन इस बीच CM के आगमन से दो दिन पहले पीपरा में इस तरह के प्रदर्शन से प्रशासन की हालत खराब हो गई है। और प्रशासन द्वारा जल्द इस मामले में शांति स्थापित करने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।