Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड के मिल्की गांव में मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के तत्वावधान में आज एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा-कार्य का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का नेतृत्व संगठन के युवा एवं सक्रिय कार्यकर्ता कन्हैया कुमार ने किया। शिविर के दौरान कुल 107 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सामान्य रोग, शारीरिक जांच, रक्तचाप, बुखार हड्डी एवं मांसपेशियों की तक़लीफ आदि प्रमुख थे। चिकित्सकीय जांच के उपरांत जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन का आभार जताया। कई बुजुर्ग और महिलाएं जिन्होंने अब तक चिकित्सा सुविधा नहीं ली थी, वे भी इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए ।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने बताया कि यह शिविर क्षेत्र में व्याप्त प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। संगठन का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा ग्रामीणों को उनके घर के पास ही उपलब्ध हो सके। साथ ही, संगठन ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
Also Read: Darbhanga News: दिल्ली के नरेला में अलीनगर प्रखंड निवासी श्याम साह की मौत
इस स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मियों ने भी योगदान दिया। प्रमुख सहयोगियों में —विजय सिंह मीणा (CHO) , पूनम कुमारी(ANM), बबीता कुमारी(ANM), रंजीत कुमार(STS) तथा मो. हसनैन(X-ray operater) ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीज़ों के स्वास्थ्य परीक्षण ,दवा वितरण और जांच प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिससे शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने में सहायता मिली ।
सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी विशेषज्ञता से मरीज़ों का उपचार किया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। साथ ही, समाप्ति पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने सभी सहयोगी कर्मियों एवं गांववासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस शिविर को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।