Gumla News: खबर पालकोट से हैं जहां सोमवार की रात करीब आठ बजे भीष्म सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गयी़ मृतकों में नाथपुर पंचायत के लौकेरा गांव निवासी विजय सिंह का 25 वर्षीय पुत्र संदीप सिंह, नाथपुर खस्तोला के लखन उरांव का पुत्र बिरसा उरांव और लौकेरा गांव निवासी रामजतन सिंह का पुत्र बंटी सिंह शामिल हैं. संदीप वाह बिरसा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल बंटी सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पालकोट प्रखंड मुख्यालय के सप्तहिल बाजार से अपने गांव लौट रहे थे, तभी नाथपुर पंचायत के बनटोली गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गयी. इससे तीनों युवक घायल हो गये…इधर, ग्रामीणों की सूचना पर पालकोट थाना प्रभारी तरूण कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों युवकों को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Simdega News: विधायक भूषण बाड़ा ने किया एकलव्य आदर्श विद्यालय का शुभारंभ