Jharkhand News: झारखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए “नाम परिवर्तन घोटाले” और रजिस्टर ग़ायब करने जैसे गंभीर आरोपों पर सत्तारूढ़ गठबंधन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सरकार ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद, भ्रामक और राजनीतिक साज़िश क़रार दिया है ।
तकनीकी पारदर्शिता से डर रही भाजपा
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने साफ़ कहा कि भाजपा के ये आरोप सस्ती लोकप्रियता बटोरने और जनता को गुमराह करने की कोशिश हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार हर विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी उन्नति पर ज़ोर दे रही है।”सरकार की ई-गवर्नेंस नीति से विभागों में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रही। शायद यही वजह है कि भाजपा के कुछ व्यापारी नेता बेचैनी में हैं,” प्रवक्ता ने कहा।
भाजपा कि ‘धर्मांतरण राजनीति’
भाजपा द्वारा रजिस्टर ग़ायब करने का आरोप भी सरकार ने पूरी तरह से भ्रामक और झूठा बताया है। सत्ताधारी गठबंधन का कहना है कि भाजपा हर मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग देकर झारखंड में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है। “यह वहीं भाजपा है जिसने शासनकाल में कई विभागीय घोटाले होने के बावजूद CBI जांच की अनुशंसा तक नहीं की थी। अब जब आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है, तो भाजपा को यह रास नहीं आ रहा।”
रिपोर्ट तलब, दोषियों पर कार्रवाई तय
सरकार ने स्पष्ट किया है कि राजकीय प्रेस से संबंधित मामले में सभी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से तलब की गई है। यदि जांच में कोई लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो सरकार कड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। लेकिन हर छोटी-बड़ी बात पर भाजपा की ओर से CBI जांच की मांग करना, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का उदाहरण है।
जनता ने भाजपा को नकारा, इसलिए घबराहट
प्रवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “झारखंड की जनता ने भाजपा को नकार दिया है। इसी बौखलाहट में भाजपा इस तरह के झूठे और आधारहीन आरोप लगा रही है। हेमंत सोरेन सरकार जनता के प्रति पूरी तरह जवाबदेह हैं। और किसी के दबाव में आने वाली नहीं है।”
झारखंड में आगामी चुनावों को देखते हुए राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है। जहां भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है, वहीं सत्तारूढ़ दल सरकार की उपलब्धियों और पारदर्शिता की बात कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस नैरेटीव पर भरोसा करती है।