Supaul News : सुपौल के त्रिवेणीगंज में प्रखंड कांग्रेस कार्यालय के भवन के शिलान्यास और चार दिवारी का उद्घाटन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस नेत्री Ranjit Ranjan के हाथों भूमि पूजन कर किया गया। वही कांग्रेस कार्यालय परिसर में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
वही मौके पर सांसद रंजीत रंजन (Ranjit Ranjan) ने बड़ा बयान दिया है मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने कहा कि यहां राजनीतिक,सामाजिक और आर्थिक जो कांग्रेस का प्रस्ताव है वो भी लिया गया है। पूरे देश मे आम स्थिति बेरोजगारी से,महंगाई से त्रस्त है किसान त्रस्त है। बिहार में बीपीएससी के छात्र लागातार आंदोलन कर रहे हैं और सरकार उनपर लाठियां बरसा रही हैं उन्हें घसीट रही है जो बहुत ही दुखद है।
तानाशाह की तरह भाजपा देश में सरकार चला रही
वही मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन ने कहा की जिस तरह सदन में पिछले सत्र में संविधान की रक्षा का मुद्दा,मणिपुर का मुद्दा,बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा था। उसके बाद गृह मंत्री द्वारा अंबेडकर का अपमान का मुद्दा था।
Also Read :बालू से लदा Tractor ग्रामीणों के सहयोग से चालक लेकर हुआ फरार
किसी भी मुद्दे पर सदन को नहीं चलने दिया गया। तानाशाह की तरह भाजपा देश में सरकार चला रही है। सरकार की वोट की राजनीति है उसमें वे लोग जोर जबरदस्ती करने का काम करते हैं डराने और धमकाने का काम करते हैं जिसमें मुख्य प्रयास उनका ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स की जो रेड होती है कांग्रेस लगातार इसके लिए लड़ रही है चाहे बिहार हो चाहे देश का कोई भी कोना हो हमारी जीत हो या हमारा पराजय हो लेकिन कांग्रेस हमेशा से संविधान की रक्षा के लिए देश को साथ लेकर चलने के लिए किसानों,महिलाओं,युवाओं की तरक्की के लिए काम करती रही है।