Dhanbad News : धनबाद के चर्चित व्यवसायी और समाजसेवी LB Singh और कुंभनाथ सिंह के पिता जी का कुछ दिन पहले देहांत हो गया । LB Singh और कुंभनाथ सिंह के पिता जी का अतिंम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सम्पन्न हूआ । वही बीजेपी नेता रमेश पांडे (BJP leader Ramesh Pandey ) ने आज उनके पिता जी के ब्रह्मभोज में सम्मिलित हुए और उनके पिता जी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए ।
Also Read : फायर ब्रिगेड की गाड़ी Ganga में समाई, दमकल वाहन के चालक लापता !