Darbhanga News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने के विरोध में BJP महिला मोर्चा ने शुक्रवार को सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा के आह्वान पर आयोजित बिहार बंद के तहत महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सपना भारती के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पर सड़क पर उतरे और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारे लगाये.
सपना भारती ने कहा, ”जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री से माफी नहीं मांगते, तब तक बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.” वहीं, जेडीयू नेता डॉ. इस्मत जहां ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने माता सीता की भूमि दरभंगा से मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
Also Read: Darbhanga News: यूनिवर्सिटी कर्मचारी ने अंकित यादव पर लगाया मारपीट का आरोप
उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.”













