Darbhanga News: सिंहवाड़ा में आयोजित राहुल गांधी की रैली के मंच से कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद राजनीति गरमा गई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भापुरा निवासी मोहम्मद रिज़वी उर्फ़ राजा को गिरफ़्तार कर लिया है और नौशाद के ठिकाने पर छापेमारी भी की गई है।
रविवार को जाले विधायक जीवेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंहवाड़ा से पैदल आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास गाली-गलौज से लोकतंत्र चलाने का रहा है। राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता की लालच में कांग्रेस नेता इस हद तक गिर गए हैं कि अब पीएम की माता को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने सोनिया गांधी और बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगने की मांग की।
मां का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माता जी के लिए किए गए अभद्र भाषा के प्रयोग के विरोध में दरभंगा के सिंघवाड़ा नगर पंचायत ऑफिस से सिंघवाड़ा हाई स्कूल तक निकाले गए… pic.twitter.com/LYClHot6ED
— Jibesh Kumar (@JIBESHKUMARBIH) August 31, 2025
भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में तैनात लोगों ने सात युवाओं की बाइक उठा ली और रास्ते में फेंक दी, जिनमें से एक युवक की बाइक अभी तक नहीं मिली है।
Also read: Bihar News: मिथिलावादी पार्टी की रणनीति बैठक, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का संकल्प
जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को अब वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। सिंहवाड़ा मंडल अध्यक्ष भोला राय ने कांग्रेस की “माई-बहन योजना” को फ़र्ज़ी बताते हुए आरोप लगाया कि पार्टी नक़ली आधार के ज़रिए जनता को ठग रही है। वहीं जाले नगर परिषद मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने चाण्क्य नीति का हवाला देते हुए राहुल गांधी के विदेशी मूल पर सवाल उठाए।
मार्च में भाजपा के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्, मंडल अध्यक्ष भोला राय, रमेश कुशवाहा, धीरेन्द्र कुमार, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, रीजन हिंदू, राजेश साह, राजन बिहारी, मिथिलेश भगत, मुख्य पार्षद प्रेम भगत, उपाध्यक्ष पार्षद दिपू कुमार, अबधेश मिश्रा, गोविन्द गुप्ता, गुड्डू चौरसिया और परशुराम ठाकुर शामिल थे।