Bihar News: खबर मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से हैं जहां शनिवार को आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विवाद खड़ा हो गया। मीनापुर हाईस्कूल मैदान में सम्मेलन चल रहा था, तभी स्कूल गेट पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी।
प्रतिमा के माथे पर BJP का झंडा लपेटा गया, गले पर पार्टी का पट्टा डाल दिया गया और बापू की लाठी में भी BJP का झंडा लगाया गया। इस घटना को लेकर अब सियासत भी गरमा गई है। इस घटना के बाद मीनापुर के राजद विधायक मुन्ना यादव ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को गंगाजल से ढोया और फिर उन्हें माला पहनाकर अगरबत्ती दिखाई साथ ही नारेबाजी भी की।
Also Read: Earthquake In Assam: अभी अभी असम में भूकंप के झटके, बंगाल से भूटान तक हिली धरती
वहीं इसको लेकर मीनापुर थाने में विधायक ने अज्ञात लोगो के खिलाफ आवेदन भी दिया हैं. वहीं राजद विधायक मुन्ना यादव ने इसको लेकर कहा कि ये बेहद शर्मनाक घटना हैं, बापू का अपमान किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। , मैंने उनकी प्रतिमा को गंगाजल से ढोया हैं और उनसे माफ़ी मांगी हैं। हम शर्मिंदा हैं कि आज भी बापू के क़ातिलों की विचारधारा जिन्दा हैं।