Bihar News: अलीनगर प्रखंड के हनुमान नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम लीलपुर में शुक्रवार को BLA-2 की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने की। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष मो. मुस्लिम आज़ाद, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. रब्बानी, पंचायत उपाध्यक्ष शेरून निशा, पंचायत अध्यक्ष दिवाकर कुमार गुप्ता सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान मो. अब्दुल कलाम, गणेश यादव, सरवन यादव,मो. शाहिद इमरान मंसूरी, नूर जिया उल हक़, आफ़ताब आलम, मनोज झा, सजदा परवीन और राबिया परवीन भी मौजूद रहे।
इस बैठक में आगामी संगठनात्मक रणनीति और पंचायत स्तर पर संगठन को और मज़बूत बनाने पर विचार- विमर्श हुआ। विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने कहा कि “संगठन की मज़बूती ही आने वाले चुनाव में हमारी सबसे बड़ी ताक़त होगी। पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता ही हमारी रीढ़ हैं।”
Also Read: PM Modi Bihar Visit: गयाजी एयरपोर्ट पहुंचे PM Modi, राज्यपाल, CM और NDA नेताओं ने किया स्वागत
हनुमान नगर प्रखंड अध्यक्ष मुस्लिम आज़ाद ने कहा कि “ गांव-गांव तक संगठन का संदेश पहुंचना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। हर एक कार्यकर्ता को सक्रिय रहना होगा। वहीं पंचायत अध्यक्ष दिवाकर कुमार गुप्ता ने कहा कि स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए संगठन हर समय आम जनता के साथ खड़ा है।” बैठक में कार्यकर्ताओं ने पंचायत के समस्याओं और उनके समाधान को लेकर अपने विचार रखे। साथ ही संगठन को और अधिक सक्रिय एवं जनहितेषी बनाने का संकल्प लिया गया।