Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा के 22वें जन्मदिवस पर रविवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमौली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के 25 से अधिक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने के साथ ही समाज में रक्तदान के महत्त्व को बढ़ावा देना था। वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बचाने का सबसे बड़ा कार्य है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सागर नवदिया ने कहा, MSU लंबे समय से मिथिला क्षेत्र में सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर कार्यरत है। संगठन ने अब तक हज़ारों यूनिट रक्तदान कर अनगिनत लोगों की ज़िंदगी बचाई है।
Also read: Sanahpur News: सनहपुर बुजुर्ग पंचायत में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
इस शिविर में मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज,विकास पाठक, मिथिलावादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी, अनीश चौधरी, नारायण मिश्रा, संतोष साहू ,गोपाल झा ,गौतम चौधरी ,केशव झा, आलोक रंजन सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल एक जननेता के जन्मदिन का सार्थक उपयोग था, बल्कि युवाओं को समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं से जोड़ने का प्रेरक उदाहरण भी बना।












