Blood Donation Camp Samastipur : बिहार यूथ फेडरेशन (Samastipur) के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित मिल्लत अकादमी के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार,डॉक्टर प्रोफेसर एम एन रहमान एवं डॉक्टर चंद्र भूषण ने संयुक्त रूप फीता कर किया।इस अवसर पर डॉक्टर गिरीश कुमार ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है।

रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग Blood Donation Camp को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होता बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। वहीं डॉक्टर प्रोफेसर एम एन रहमान ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। 18 से अधिक आयु के लोग जिनका वजन 50 किलोग्राम से अधिक है वह रक्तदान कर सकते हैं।

नियमित अंतराल यानी तीन महीने बाद रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदयाघात की संभावना नहीं रहती। नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियाें का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें हो जाती हैं।इसी तरह डॉक्टर चंद्र भूषण ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है। डोनेट करने के बाद 24 घंटे में वापस शरीर में उतना ही ब्लड बन जाता है। बशर्ते आप खान-पानी सही रखें।

ब्लड डोनेट करते समय आपके शरीर के पांच तरह की जांच भी होती हैै, वह भी बिल्कुल मुफ्त। इसके अलावा यह किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण है। हर स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम 3 माह के अंतराल में एक बार रक्तदान जरूरी करना चाहिए। जबकि डॉक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बिहार यूथ फेडरेशन के द्वारा किए जा रहे निरंतर इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है जिसके लिए फेडरेशन के सभी लोग बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि आजका युवा पीढ़ी में रक्तदान को लेकर काफी भ्रांतियां हैं जिसे दूर करने के लिए यह संस्था प्रयासरत है।

Also Read : विधायक रविंद्र नाथ महतो के पिता Golok Bihari Mahato का निधन