Darbhanga News: खबर है दरभंगा से जहां बीजेपी नेता और सदर प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी को पीट-पीटकर घायल करने का मामला सामने आया है. उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. सदर एसडीपीओ ने मामले को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद बताया है. दरअसल, शिशोन पंचायत में जल संकट को देखते हुए सदर प्रखंड प्रमुख वाटर पंप गाड़ने के लिए चिह्नित जमीन पर पहुंचे, जहां मुखिया ने बताया कि पहले एक हैंडपंप गाड़ा गया था, लेकिन जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं आ रहा था, जिससे इलाके के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा था.
इसे हटाने के लिए आज जैसे ही दफनाने का काम शुरू हुआ तो दूसरे पक्ष ने जमीन अपनी होने का दावा करते हुए काम रोकने को कहा. तभी विवाद बढ़ गया और दीपक कुमार और सूरज कुमार ने हमला कर दिया और गाड़ी की चाबी से उनके सिर पर वार कर दिया. जिससे उसके सिर में आधी चाबी टूट गयी और गंभीर रूप से घायल हो गया, फिर उसे सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
दूसरे पक्ष ने भी मुखिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए जबरन दफनाने और पहले मारपीट करने का आरोप लगाया है. वही दरभंगा सदर एस.डी.पी.ओ राजीव कुमार ने बताया कि यह जमीन विवाद है, दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है, सदर प्रखंड प्रमुख को घायल व अस्वस्थ्य हालत में भर्ती कराया गया है. जांच की जा रही है.
Also Read: WCL Semifinals: भारत ने PAK के साथ मैच खेलने से किया इनकार, जानिए क्या हैं पूरा मामला