Darbhnaga News: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एच-1 कोच में एक व्यक्ति खुद को एडीआरएम (ADRM ) समस्तीपुर बता कर यात्रा कर रहा था. नाम आलोक कुमार झा बताया गया. घटना 5 जून की है. यह सूचना मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, समस्तीपुर से प्राप्त हुई। इसके बाद ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल दरभंगा, राजकीय रेलवे पुलिस थाना और सीटीटीआई दरभंगा की टीम ने कार्रवाई की.
पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने फिर खुद को एडीआरएम (ADRM ) समस्तीपुर बताया और अपना नाम आलोक कुमार झा बताया. पहचान पत्र मांगने पर हंगामा करने लगे। रेलवे सुरक्षा बल के कार्य में बाधा डाली। सख्ती से पूछने पर उसका असली नाम दुर्गाकांत चौधरी बताया गया। पिता का नाम इंदुकांत चौधरी है. पता मोहन भरियाम, पोस्ट सकरी, वार्ड 17, थाना सकरी, जिला मधुबनी।
Also Read: Ranchi News: JLKM पार्टी के नेता देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में कांके अंचल कार्यालय घेराव
इस मामले में सीटीटीआई दरभंगा चंदेश्वर राय ने लिखित शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर रेलवे सुरक्षा पोस्ट दरभंगा में मामला दर्ज किया गया। रेलवे अधिनियम की धारा 137, 145 और 146 के तहत मामला दर्ज किया गया, अपराध संख्या 1189/2025, दिनांक 5 जून 2025। आरोपी को 6 जून को रेलवे न्यायालय समस्तीपुर भेजा जाएगा।