Bokaro News: एक से अधिक वोटर कार्ड और पैन कार्ड मामले में बोकारो के कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वे पहले भी एक से अधिक जगहों पर मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए आवेदन कर चुके हैं. वही पैन कार्ड मामले की जानकारी जब से उन्हें हुई है तो इसे लेकर पत्राचार भी किया जा रहा है। उन्होंने पूर्व विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें ख्याली पुलाव नहीं पकाना चाहिए क्योंकि यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं है.
जिसके चलते उन्हें अपनी विधायकी गंवानी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई लोगों के साथ ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए जनता के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी न कि किसी पर निजी हमले करने चाहिए. उन्होंने कहा कि वह बेंगलुरु में थीं और अब बोकारो पहुंच गयी हैं, इसलिए विरोधियों की हर बात का जवाब दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जो लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैं और इस छोटी सी बात को लेकर महामहिम के पास गए हैं, उन्हें ख्याली पुलाव नहीं पकाना चाहिए, क्योंकि उनकी दाल नहीं गलने वाली है. उक्त बातें विधायक श्वेता सिंह ने सेक्टर तीन स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहीं.
Also Read: 11th JPSC Result: JPSC छात्रों के लिए अच्छी खबर…11वीं JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी