Shweta Singh Bokaro: बोकारो की नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह (MLA Shweta Singh) ने आज सदर अस्पताल बोकारो (Sadar Hospital Bokaro) का निरीक्षण कर व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया है,पिछले दिनों इलाज में लापरवाही बरतने के कारण नवजात की मौत मामले में चिकित्सक को निलंबित करने की भी बात उन्होंने कही है।
कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह (Congress MLA Shweta Singh) आज अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने प्रसूति विभाग पहुंचकर महिलाओं का हाल-चाल लिया। वार्ड में उन्होंने निरीक्षण करते हुए ठंड में मरीज को कंबल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि पिछले दिनों जो लापरवाही में नवजात की मौत हुई है इस मामले में चिकित्सक डॉक्टर रेखा को निलंबित करने की मांग की है। वही उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है। क्योंकि सरकार लोगों के इलाज के लिए काफी संजीदा है ऐसे में किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read : पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष Sonu Sardar को अपराधियों ने मारी गोली