Bokaro: जिले के महुआटांड़ में एक जंगली हाथी की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. रात के अंधेरे में वह खेत में विचरण कर रहा था. तभी अंधेरे की वजह से वह कुएं में गिर गया है. सुबह-सुबह लोगों ने देखा कि कुएं में एक हाथी गिरा हुआ है. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात हाथी भोजन की तलाश में गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ अंतर्गत महुआटांड़ गांव में विचरण कर रहा था.
शुक्रवार की सुबह यह खबर महुआटांड़ इलाके में फैली कि एक हाथी कुएं में गिरा हुआ है. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. महुआटांड़ गांव के एक खेत में कुएं में हाथी के गिरे होने की सूचना मिलने पर लोग वहां इकट्ठा हो गए. पुलिस के अनुसार ऐसा लग रहा है कि यह मध्य रात्रि की घटना है. भोजन की तलाश में हाथी इधर खेत में लगी फसल को खाने के लिए आया होगा. तभी यह हादसा हुआ. कुएं में गिरे हाथी की मौत हो गई है.ऐसा देखने से प्रतीत हो रहा है. उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.