Madhubani News: मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल के कमला पुल के पश्चिमी तट पर स्थित पर्णकुटी मंदिर परिसर में श्रावणी मेला को लेकर बोलबम सेवा समिति (Bolbam Seva Samiti) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रावणी माह में कांवरियों की सेवा के लिए बालक बाबा दास नागा की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया. बैठक में सभी सदस्यों ने मेले को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने पर चर्चा की. यह सुनिश्चित करने के लिए कि भक्तों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े, सभी सुरक्षा पहलुओं पर भी विचार किया गया। मेले को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक कार्यकारी टीम का गठन किया गया।
जिसमें संयोजक के तौर पर बालक दास(बाबा), मुखिया अवध बिहारी यादव, पूर्व मुखिया मदन यादव, पूर्व मुखिया उमेश यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज चौधरी अध्यक्ष के रूप में शशि शेखर हजरा, उपाध्यक्ष रामनाथ राय, कोषाध्यक्ष अजय कापड़, कार्यकारणी अध्यक्ष उमेश राय, सचिव पंकज कुमार, उप कोषाध्यक्ष सुर्यदेव पासवान, उप सचिव कृष्णा साफी सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया।
इस मौके पर बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शशि हाजरा ने कहा कि हर साल बोलबम सेवा समिति कांवरियों के रहने, दवा, पीने के पानी आदि की व्यवस्था करती है. इस श्रावणी मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, मीना बाजार समेत कई दुकानें भी लगेंगी. हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पवित्र कमला नदी से जल भरकर कपालेश्वर स्थान, कल्याणेश्वर स्थान, जागेश्वर स्थान, शिलानाथ एवं विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे.
Also Read: Hemant Soren News: रथयात्रा पर सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट, जानिए सीएम हेमंत ने क्या कहा
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट