Darbhanga News: दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग में फंसी 18 वर्षीय युवती विभा कुमारी की सल्फास जहर देकर हत्या कर दी गई और उसके बाद शव को आनन-फानन में जला दिया गया. पुलिस ने यह मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमतौल वार्ड संख्या 7 निवासी फूलो देवी पति चंदन महतो ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी भाभी विभा कुमारी का गांव के ही एक युवक विदेशी कुमार महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. विभा अशिक्षित थी और इस दौरान वह गर्भवती हो गई।
आरोप है कि 22 अगस्त 2025 को विशेष कुमार ने लड़की को गर्भपात कराने के लिए दवा दी लेकिन गर्भपात नहीं हुआ. इसके बाद 23 अगस्त को विभा कुमार महतो, उसके भाई श्याम महतो, उसकी मां सुनैना देवी, हेना देवी, सोनी देवी, छोटू कुमार महतो व परिवार के अन्य सदस्यों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत विभा को जबरन सल्फास (10 ग्राम) खा लिया.
फूलो देवी का कहना है कि पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण विभा जहर और दवा में अंतर नहीं समझ पायी और दबाव में आकर उसने सल्फास खा लिया. जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो आरोपी उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गया। वहां उनकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Also Read: Darbhanga News: सफदर इमाम बने MSME PCI के दरभंगा अध्यक्ष, संभाला पदभार
आपको बता दें कि मृतक के पिता, मां और भाई चेन्नई में रहते हैं. मृतक और उसकी भाभी गांव में अकेले रहते थे। मृतक की भाभी फूलो देवी गर्भवती थी और वह दो माह से मृतक को गांव में अकेले छोड़कर अपने मायके में रह रही थी. मृतिका गांव में अकेली रहती थी इसका फायदा आरोपी ने उठाया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसे सल्फास जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया. ,