BPSC Students Protest Against Normalization Rule : पप्पू यादव (Pappu Yadav) दिल्ली से पटना पहुंचकर उन छात्रों से मिला, जो BPSC की मनमानी और सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं। पप्पू यादव ने कहा छात्रों का यह आंदोलन उनकी जायज मांगों के लिए है— “BPSC का डिक्टेटरशिप खत्म हो, नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया बंद हो और परीक्षा One Day One Shift में हो।”

वही पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि NDA की सरकार और BPSC की व्यवस्था ने युवाओं को उनकी पढ़ाई छोड़कर सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। जिन छात्रों को आज अपनी तैयारी में व्यस्त होना चाहिए था, वे अपने हक और न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

सरकार और सिस्टम की खोखली नीतियां युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। यह तानाशाही केवल युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है। वही पप्पू यादव ने कहा BPSC students का यह आंदोलन को पूरी तरह समर्थन देता हूं और सरकार से अपील करता हूं कि वह छात्रों की मांगों को तुरंत माने और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करे।

आगे पप्पू यादव ने मीडिया से कहा युवाओं के अधिकारों और न्याय की लड़ाई में मैं उनके साथ हूं। यह लड़ाई सिर्फ छात्रों की नहीं, बल्कि हमारे देश के भविष्य को बचाने की है।

Also Read : BBMKU का दूसरा दीक्षांत समारोह जनवरी में किया जाएगा आयोजित