BPSC TRE 4 News: खबर बिहार से हैं जहां बिहार में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर तेज हो गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने टीआरई-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा 4) और एसटीईटी 2025 (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) की आधिकारिक तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा स्कूल शिक्षकों के तबादले को लेकर भी नया अपडेट सामने आया है.
रोजगार मतलब नीतीश सरकार।
युवाओं के सपने होंगे साकार, जल्द होगी TRE-4 की परीक्षा।#JDU #NitishKumar #TRE4 #RozgarBihar #YuvaSashaktikaran #NaukriKiGuarantee #BiharVikas #EducationReform #AtmanirbharYuva #NayaBihar pic.twitter.com/ZH7Up1duGE— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 2, 2025
BPSC TRE-4 Exam 2025 की मुख्य तिथियां
- आवेदन तिथि: 08 से 16 सितंबर 2025
- परीक्षा तिथि: 16 से 19 दिसंबर 2025
- परिणाम दिनांक: 20 से 24 जनवरी 2026
बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर-आवेदन प्रक्रिया शुरू
वही बिहार सरकार ने स्कूली शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया की भी घोषणा कर दी है. इच्छुक शिक्षक 5 से 13 सितंबर 2025 के बीच आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान शिक्षक तीन जिलों का विकल्प दे सकेंगे। बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है. BPSC TRE-4 और STET 2025 दोनों परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवारों को समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए और परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
Also Read: Darbhanga News: LNMU के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक और उप-परीक्षा नियंत्रक का MSU ने किया सम्मान