Deoghar News: जानकारी के मुताबिक देवघर नगर थाना क्षेत्र के सलोना तार के पास इस इलाके में ब्राउन शुगर की बिक्री होती है, शनिवार को जब वहां रहने वाले जीतेंद्र महथा अपने घर लौटे तो उन्होंने घर के पास कुछ युवकों को ब्राउन शुगर पीते देखा. उन्होंने इसका विरोध किया, जिस पर युवक उनसे बहस करने लगे.
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आरोप है कि नशे में धुत युवक ने जितेंद्र महथा पर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया. इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
Also Read: Bokaro News: सेक्टर 6D में मां-बेटे को 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया, पुलिस ने कराया मुक्त