Darbhanga News: बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है और वे आसानी से किसी भी अपराध को अंजाम दे रहे हैं. जिले के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए आठ से दस राउंड हवाई फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने चश्मदीद से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बता दी. यही बात उन बदमाशों को नागवार गुजरी और पुलिस के जाते ही वे युवक को पकड़कर ले गए लेकिन जैसे ही इसकी भनक सदर थाना पुलिस को लगी तो उन्होंने युवक को बरामद कर लिया.
दरअसल, शनिवार को दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पर कुछ अपराधी आये और हवाई फायरिंग की. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही दरभंगा नगर निगम द्वारा बस स्टैंड की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें बोली सुनील यादव ने लगाई और ग्यारह लाख रुपये भी जमा कर दिए।
लेकिन 24 घंटे के अंदर शेष पास जमा नहीं करने के कारण दूसरे बोलीदाता अमर कुमार साहू ने नगर नियम के तहत बस स्टैंड को 1 करोड़ 70 लाख रुपये में दे दिया, जो पहले से बस स्टैंड चला रहे सुनील यादव और उनके सहयोगी को पसंद नहीं आया. उसी वर्चस्व को लेकर सुनील यादव के सहयोगी ने बस स्टैंड के गेट पर 4 राउंड हवाई फारिंग कर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही सदर थाना सहित कई थाना की पुलिस पहुंच वहाँ के लोगो से पूछताछ कि उसी क्रम में वहाँ स्टैंड कर्मी मनीष यादव ने पूरी कहानी पुलिस को बताई । फिर जैसे ही पुलिस वहाँ से गई कुछ लोगों आकर उसे उठाकर ले चला गया ।
घटना के संबंध में मनीष ने बताया कि कुछ लोग वहां आये और फायरिंग कर चले गये. जब पुलिस वहां आई तो उन्होंने हमसे पूछा तो हमें पूरी कहानी बतानी चाहिए. इस बात की जानकारी उन्हें हो गई. पुलिस के जाते ही एक कार में तीन लोग आए। हमसे पूछे जो तुम जायसवाल के लिए काम कर रहें हो यहाँ पर हमने कहा हा इसपर वो लोग हमें मारने के नियत से उठाकर चलें गयें और गाछी में जाकर बंदूक सटाकर बंदूक से ही मारने लगा फिर हम जैसे तैसे वहाँ से भागकर एक मुस्लिम के घर में जाकर छुप गयें और अपने लोगों को फोन किये।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में आठ माह के बच्चा को पिता ने दो लाख में दिया बेच
फिर कुछ देर बाद पुलिस आई और हमें वहां से बचाया. घटना के संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन आया है, उचित कार्रवाई की जायेगी.