Kolkata to Patna – Hazaribagh जिले में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में 5 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जिले के बरकट्ठा थाना(Barkatta police station) क्षेत्र के गोरहर में यह सड़क दुर्घटना हुई है. जहां गुरुवार की सुबह छह बजे कोलकाता से पटना(Kolkata to Patna) जा रही विशाल नामक यात्री बस (WB 76A1548) पलट गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में बस सड़क के किनारे पलट गई है और उस पर सवार करीब 5 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई. इस बस दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों की स्थिति गंभीर है. इस वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जहां दुर्घटना हुई, वहां सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट छोड़ दिया है. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई.

दुर्घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस (police) को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

Also read : S I R M U टीचर्स ट्रेनिंग ग्रुप ऑफ Colleges में मिलन समारोह का आयोजन