Deoghar Bus Accident: श्रावणी मेला के दौरान देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक पर सुबह सड़क दुर्घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत और 24 अन्य के घायल होने के बाद झारखंड सरकार हरकत में आ गयी है. स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घटना स्थल का दौरा किया और मृतकों के परिवारों को ₹1 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और सभी घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है.
सभी घायल कांवरियों की समुचित इलाज जारी है।
बाबा बैद्यनाथ से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ ।@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @kharge @RahulGandhi @INCIndia @INCJharkhand_ pic.twitter.com/QRyAE4HVTW— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 29, 2025
डॉ. अंसारी ने देवघर सदर अस्पताल पहुंचकर देवघर दुर्घटना में घायलों से मुलाकात की और चिकित्सा अधिकारियों को गंभीर रूप से घायलों को बेहतर सुविधाओं से लैस उच्च केंद्रों (जैसे एम्स) में रेफर करने का निर्देश दिया. देवघर के उपायुक्त (डीसी) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब कांवरियों से भरी बस देवघर से बासुकीनाथ की ओर जा रही थी. रास्ते में ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण बस पहले गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट तक घिसटती चली गई.
Also Read: Motihari News: पत्रकारों के सवाल पर भड़क गए मनीष कश्यप, जमकर हुई धक्का-मुक्की
डीसी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की नीति के अनुसार एक-एक लाख रुपये की राशि दी जायेगी, जबकि गंभीर रूप से घायलों को विशेष राहत कोष से अलग से सहायता दी जायेगी. सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए हैं.
Also Read: Deoghar Bus Accident: देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर बस और ट्रक के बीच टक्कर, कई श्रद्धालुओं की मौत