Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव के पास सुबह बड़ा हादसा हो गया. झारखंड के देवघर से जल चढ़ाकर मोतिहारी लौट रहे कावड़ियों से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग को कुचलते हुए करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार सभी छह कावड़िए घायल हो गए।
मृतक की पहचान विशनपुर बघनगरी पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी 70 वर्षीय सहदेव राय के रूप में की गई है, जो उस समय सड़क किनारे बैठे थे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य तीन को मामूली चोटें आई हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मुजफ्फरपुर एनएच-28 पर तेज रफ्तार में थी और मोतिहारी की ओर जा रही थी, तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.