Muzaffarpur News: खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर में अचानक एक पिकअप गाड़ी एक घर में घुस गई, जिससे घर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान घर के बाहर कोई नहीं था. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था. पिकअप वाहन पर भारत सरकार के तेल निगम का बोर्ड लगा हुआ है, जबकि मकान मालिक के अनुसार उसमें 3-4 लोग सवार थे, जिनमें से 2-3 लोग भाग निकले, जबकि चालक पकड़ा गया.
घटना शनिवार दोपहर की है, घर के मालिक विवेक कुमार ने बताया कि हम सभी घर में राखी बंधवा रहे थे, तभी इमरजेंसी ड्यूटी प्रोजेक्ट मैनेजर आईओसीएल का बोर्ड लगा पिकअप गाड़ी ने घर में टक्कर मार दी. कार में सवार लोग भाग गये जबकि चालक को पकड़ लिया गया. पीड़ित मकान मालिक के मुताबिक ड्राइवर नशे में था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मकान मालिक ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है और कहा है कि क्षतिग्रस्त हिस्सा घर की मरम्मत करायी जायेगी.
Also Read: Raksha Bandhan 2025: बिहार और झारखंड में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया