Madhubani: व्यापारियों की समस्याओं के समाधान एवं सुरक्षा को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की जयनगर शाखा द्वारा गुरुवार की देर शाम मारवाड़ी विवाह भवन, जयनगर में प्रमंडलीय व्यापारीक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं बिहार पुलिस भवन निर्माण सह कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष आलोक राज सहित कई गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, जयनगर के एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट संतोष निमोरिया, कैट बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, पूर्व आईजी विजय वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, पूर्व डीएसपी प्रभात भूषण एवं बीडीओ राजीव रंजन कुमार भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि आलोक राज ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। कोरोना काल में उन्होंने जिस प्रकार धैर्य और साहस का परिचय दिया, वह सराहनीय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों को हर संभव सम्मान, सुरक्षा और सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे वे निडर होकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें।
मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने भी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी निर्भीक होकर व्यापार करें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
Also Read: पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ दुर्गा के जयकारों से गूंजा खुटौना का मंदिर परिसर
इस कार्यक्रम में कैट जयनगर शाखा के कई पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारीगण भी शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख लोगों में अरुण पूर्वे, हरेराम चौधरी, रुपेश महासेठ, कामनी साह, मुस्कान शर्मा, रामबाबू कामत, विनय सिंह, कुलदीप कुमार, आशुतोष प्रधान, शिवम रौनियार, नीतीश प्रधान समेत अन्य व्यापारी एवं समाजसेवी शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित कर उनके हितों की रक्षा करना और प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित करना था। आयोजन को सफल बनाने में कैट की जयनगर इकाई की अहम भूमिका रही।