Celebrity Cricket League 2025: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इसकी शुरुआत 8 फरवरी को बेंगलुरु में चेन्नई राइनोज और बंगाल टाइगर्स के बीच मैच से होगी। भोजपुरी दबंग टीम अपना पहला मैच 9 फरवरी को दिल्ली में मुंबई हीरोज के खिलाफ खेलेगी। यह मैच लीग का चौथा मैच होगा और दोनों टीमों के बीच मुकाबले को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही मनोज तिवारी की कप्तानी में भोजपुरी दबंग टीम जीत के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम के उपकप्तान निरहुआ, स्टार खिलाड़ी रवि किशन, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव नेट प्रैक्टिस में जुटे हैं। मनोज तिवारी ने कहा, “हमारी टीम पूरी तरह तैयार है। खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें दर्शकों से पूरा समर्थन चाहिए।”

भोजपुरी दबंग का शेड्यूल:
- 9 फरवरी: पहला मैच – मुंबई हीरोज (दिल्ली)
- 14 फरवरी: दूसरा मैच – तेलगु वॉरियर्स (हैदराबाद)
- 16 फरवरी: तीसरा मैच – पंजाब द शेर (कटक)
- 22 फरवरी: चौथा मैच – चेन्नई राइनोज (सूरत)
वही सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का सेमीफाइनल 1 मार्च को और फाइनल 2 मार्च को खेला जाएगा।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही टीम की तैयारी और स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से भोजपुरी दबंग के फैंस के बीच काफी उत्साह है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बार मनोज तिवारी की टीम CCL 2025 का खिताब अपने नाम करेगी। इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का प्रसारण हॉटस्टार और सोनी टेन3 पर होगा।