Bihar Volleyball Girls Team : बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर की चांदनी कुमारी का चयन बिहार वॉलीबॉल गर्ल्स टीम के प्रशिक्षण के लिए सेटर के रूप में किया गया है। 15 साल की चांदनी कुमारी 5.6 फीट लंबी हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में मधुबनी जिले से दो और लड़कियों का भी चयन हुआ है.चांदनी कुमारी का चयन पहली बार 2021 में हुआ था। चांदनी कुमारी को यहां तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि चांदनी कुमारी को दो बार नेशनल और दो बार स्टेट के लिए खेलने के लिए चयनित किया जा चुका है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
उनका परिवार एक मध्यम वर्गीय परिवार से है, जिसमें उनकी दो बहनें और एक भाई है, जिनमें वह सबसे छोटी हैं। उनके पिता बब्लू पंजियार एक बिजनेसमैन हैं और मां सविता देवी एक एनजीओ के लिए काम करती थीं।
इसको बधाई देने वालों में गौरीशंकर छपरिया,कामिनी साह, मुन्नी देवी,सुनीता,सरिता,सबिता,गौरव,माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के कोर्डिनेटर अमित कुमार राउत,संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,उपेन्द्र नायक,परमानंद ठाकुर,गणेश काँस्यकार, अध्यक्ष सचिन सिंह,उपाध्यक्ष विकास चंद्रा,लक्मण यादव,पप्पू पुर्वे,संतोष शर्मा,विवेक सूरी,सुमित पंजीयार,नवीन साह,निरंजन यादव,सुमित कुमार राउत समेत कई लोगों ने बधाई दी है।
Also Read: शिवाजीनगर में नगर निगम की अनदेखी के खिलाफ जनआंदोलन की घोषणा, 27 मई को एमएसयू करेगा प्रदर्शन
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट












