Bihar News: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से पहले ही कांग्रेस में आंतरिक कलह सामने आ गई। सोमवार दोपहर सिमरी थाना क्षेत्र के अतरबेल चौक पर कांग्रेस के दो नेताओं के बीच बैनर लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान बांस-बल्ला भी चला और दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई।
सूत्रों के अनुसार जाले विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मसकूर अहमद उस्मानी और स्थानीय कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के बीच अतरबेल चौक स्थित एक होटल परिसर में लगने वाले मंच और बैनर को लेकर तीखी नोक झोंक हुई। देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले बैठा। झड़प में डॉ. उस्मानी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए DMCH ले जाया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के मो. नौशाद को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।
Also Read: Darbhanga News: “हम बदलेंगे दरभंगा” जनयात्रा का मां श्यामा मंदिर से हुआ शुभारंभ
घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। यहां कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए 27 अगस्त को मंच तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान बैनर लगाने को लेकर विवाद भड़क उठा। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को किसी तरह क़ाबू में लाया गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।