Chatra Crime News: खबर चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमता गांव से हैं जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और उस पर चाकू से वार कर दिया. प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग- इन तीन शब्दों ने एक प्रेम कहानी को खौफनाक मौत में बदल दिया. लावालौंग थाना क्षेत्र के बक्सी जंगल में गुरुवार की शाम खून से लथपथ मिले युवक की शुक्रवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी हैं ।
शादी से पहले टूटा रिश्ता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी लड़की की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी. यह बात भी सामने आ रही है कि उसका प्रेमी मोहम्मद मुंतशिर पहले से ही शादीशुदा है लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता. दोनों के बीच चल रहा चोरी-छिपे प्रेम प्रसंग अचानक खून-खराबे में बदल गया। गुरुवार को दोनों बाइक से सुनसान इलाके में पहुंचे. वहां अचानक गुस्साई प्रेमिका ने चाकू निकाला और मुंतशिर के पेट में गहरा वार कर दिया। हमला इतना खतरनाक था कि युवक की आंतें बाहर आ गईं. चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग दौड़े और उसे अस्पताल ले गए जहां उसका मौत हो गया ।
रांची रिम्स में सन्नाटा
मिली जानकारी के अनुसार मुंतशिर को पहले चतरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे तुरंत रांची रिम्स रेफर कर दिया. इसके बाद शुक्रवार को युवक की मौत हो गई. अस्पताल में मौजूद लोगों ने कहा कि हमने ऐसा दृश्य फिल्मों में तो देखा है, लेकिन हकीकत में हम पहली बार देख रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लड़की को जेल भेज दिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है ताकि ब्लैकमेलिंग और धमकी के एंगल को मजबूत किया जा सके.
Also Read: Darbhanga News: सुरक्षित सीट की असुरक्षित है सड़क, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा