Samastipur News : समस्तीपुर की बेटी चेतना झाम्ब(Chetna Jhamb) सोमवार को शहर के एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने धनतेरस,दीपावली और छठ पर्व को लेकर शुभकामनाएं दी। चेतना ने अपने संघर्ष की कहानी भी बताया उन्होंने कहां कि मैं अपने करियर की शुरुआत एक कॉल सेंटर में 3000 रुपये की नौकरी से की थी। इसके बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया और कुछ समय तक इस क्षेत्र में काम किया। उसके बाद नेशनल एवं इंटरनेट नेशनल कम्पनियों में काम करने के बाद धीरे-धीरे अपना व्यवसाय को आगे बढ़ाया। आज यूएस और सिंगापुर में कंपनी खोल रखी हैं।

चेतना ने बताया कि वे समस्तीपुर की बेटी है, इसलिए वे समस्तीपुर के लोगों के लिए कुछ करना चाह रही है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर पहले मेरा जन्मभूमि है अब मैं इसे कर्मभूमि बनाना चाह रही हूं। समस्तीपुर के लोगों से मैं लगातार मिल रही हूं उनकी समस्याओं को जान रही हूं अपने स्तर से हल करने का भी प्रयास कर रही हूं। बहुत जल्द मैं समस्तीपुर के लोगों के लिए एस्मॉल स्केल इंडस्ट्री जमाएंगे ताकि घर में बैठे औरतों की मदद हो सके और युवाओं को भी रोजगार मिल सके।

चेतन ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उन्हें अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना किसी पार्टी और राजनीति से ताल्लुक रखते हुए भी काम किया जा सकता है।मैं भी समस्तीपुर के युवा, महिलाओं और बहनों के लिए हमेशा कार्य करती रहूंगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा छठवर्ती महिलाओं के लिए 2 नवंबर को समस्तीपुर के विभिन्न गांवों में साड़ी और अरग के सामग्री का वितरण किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान चेतना झाम्ब के साथ उनकी मां विद्या झाम्ब और सुरज कुमार, शत्रुघ्न आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: कांग्रेस कमिटी ताजपुर द्वारा शाहपुर बघौनी पंचायत अंतर्गत फाजिलपुर गांव में मिलन समारोह का आयोजन