Jan Samvad Yatra 2024: सीएम नीतीश कुमार अपनी संंभावित जनसंवाद यात्रा (Jan Samvad Yatra) के तहत वारिसनगर में भी आ सकते हैं। समस्तीपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के शेखोपुर पंचायत (Shekhopur Panchayat) का निरीक्षण करने के बाद सीएम की यात्रा होने की संभावना जतायी जाने लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 30 दिसम्बर को जनसंवाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री के समस्तीपुर जिले में आने की संभावना है अधिकारियों की टीम ने कल्याणपुर प्रखंड का दौरा कर कार्यक्रम के लिए संभावित स्थल का निरीक्षण किया था। वहीं वारिसनगर में शेखोपुर के वार्ड संख्या-3 में स्थल निरीक्षण किया। जिला प्रशासन की टीम में प्रभारी डीएम व अपर समाहर्ता अजय तिवारी के अलावा डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी के अलावा अन्य अधिकारी शामिल थे। उनके साथ बीडीओ अजमल परवेज व प्रखंड के अन्य अधिकारी भी थे।
मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों की टीम ने शेखोपुर के वार्ड संख्या-3 में लोगों से मुलाकात कर समस्याओं की भी जानकारी ली। वहीं शिव मंदिर के सामने स्थित तालाब में नवनिर्मित सीढ़ी घाट का भी जायजा लिया। इसी जगह स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास होने की भी संभावना है।
अधिकारियों के निरीक्षण के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम से तालाब के नवनिर्मित सीढी घाट का उद्घाटन कराने के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भी निर्माण कराया जा सकता है। इसके लिए अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से तालाब के पास रखे गये सामान को हटवाने व साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है।
Also Read : CM Hemant सहित मंत्रियों पर हमले को लेकर अलर्ट