Rajgir: स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की जयंती समारोह राजगीर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में समाज के प्रमुख नेताओं सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शहादत की गौरवगाथा
14 अगस्त 1942 को ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन के दौरान देवरिया जिला कचहरी परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों की एक सभा हो रही थी। इसी दौरान, महज 13 वर्षीय रामचंद्र विद्यार्थी अपने साथियों के साथ इस आंदोलन में भाग लेने के लिए स्कूल से भागकर वहां पहुंचे। अंग्रेजी हुकूमत के सैनिक इस आंदोलन को कुचलने के लिए मुस्तैद थे, लेकिन बालक रामचंद्र विद्यार्थी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कचहरी की छत पर चढ़कर यूनियन जैक को फाड़कर फेंक दिया और भारत माता की जय तथा इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तिरंगा फहरा दिया।उनकी इस बहादुरी से बौखलाए परगनाधिकारी उमराव सिंह ने अंग्रेज सैनिकों को गोली चलाने का आदेश दिया। गोलियों की बौछार के बीच भी रामचंद्र विद्यार्थी निडरता से तिरंगा फहराते रहे और अंततः वीरगति को प्राप्त हुए।
प्रधानमंत्री नेहरू भी पहुंचे थे शहीद के गांव
अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की शहादत की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नौतन हथियागढ़ लाया गया, जहां हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। देश की आज़ादी के बाद 1949 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वयं उनके गांव पहुंचे और उनके माता-पिता को चांदी की थाली और गिलास देकर सम्मानित किया। उनकी याद में गांव में प्रतिमा स्थापित की गई है और जिला मुख्यालय पर रामलीला मैदान में शहीद स्मारक भी बनाया गया है।
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में होगी शहादत को नमन
पटना में 7 अप्रैल को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की शहादत को नमन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बिहार के सभी जिलों से प्रजापति समाज के लोगों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें। संजीव कुमार बिट्टू ने प्रजापति समाज के लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
राजगीर में हुआ भव्य जयंती समारोह
शहीद की जयंती के अवसर पर राजगीर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रजापति समाज के संजीव कुमार बिट्टू, खुशबू कुमारी, राजीव रंजन कुमार, रौशनी कुमारी, सुनील पंडित, नीरज कुमार, रवि प्रजापति, इंदु देवी, अमरदीप कुमार, राजेंद्र पंडित, विकास कुमार, कपिल पंडित, संतोष कुमार, आनंद मोहन पंडित समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।