Samastipur News : ज़िला काँग्रेस कमिटी समस्तीपुर(District Congress Committee Samastipur) के तत्वाधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के निर्माता स्व० पंडित जवाहरलाल नेहरू(Pandit Jawaharlal Nehru) की जयंती ज़िला कार्यालय में बाल-दिवस (children’s Day) के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाइयाँ बांटी गईं तथा एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा की अध्यक्षता ज़िला काँग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री चौधरी ने उन्हे भारत के निर्माता की संज्ञा दी तथा कहा की भारत जब स्वतंत्र हुआ था उस दिन देश में कोई भी कल कारखाना नहीं था तथा एक साधारण सी सुई भी हम विदेशों से आयात करते थे प्रन्तु यह उनका कुशल नेतृत्व ही था जिस कारण देश में इतने बड़े बड़े उधयोग धंधे स्थापित किए जा सके तथा उनके दिखाये मार्ग पर चल कर आज हम चाँद पर जाने की परिकल्पना कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर ने कहा कि पंडित नेहरू दृढ़ निश्चय के व्यक्तित्व तथा विश्व का एक ऐसा महान नेता थें जिनके नेतृत्व में महा-शक्तियों से अलग हटकर विश्व को शांति का संदेश देने के लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना की।

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो० मोहिउद्दीन, कांग्रेस एस०सी० विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, वारिसनगर विधानसभा युवा अध्यक्ष महफूज आलम, अशोक कुमार, इशराक आलम, रंजीता कुमारी, आशीष कुमार, मो० फैयाज़, सविता कुमारी, आशीष कुमार, रंजना कुमारी, दीपा गुप्ता, शशि कुमार, स्वाति कुमारी, सकीना बानो, विकाश कुमार, प्रशांत कुमार, मो० नज़ीर, गौतम गोविन्द, राम शंकर राय, रंजन कुमार, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमारी आदि लोगों ने भी उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किए ।

यह भी पढे : पूर्व विधायक सह पूर्व कैबिनेट मंत्री साधनू भगत का निधन