Darbhanga News: बहेरा थाना क्षेत्र के पोहद्दी गांव में देर रात दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. इसकी शुरुआत बच्चों के बीच मोहर्रम की तैयारी से हुई. बच्चे सड़कों पर झंडे लेकर घूम रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के बच्चों से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि बड़े लोग भी मारपीट में शामिल हो गए. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. कई लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. किसी की हालत गंभीर नहीं है.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी आलोक कुमार, एसडीपीओ आशुतोष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, बहेड़ा थाना प्रभारी और पुलिस बल गांव पहुंचे. पुलिस रात भर गांव में कैंप करती रही. माहौल अब शांत है. गांव में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है. मोबाइल वाहनों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
बहेरा पुलिस ने अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं. कुछ और लोगों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी रहेगी.
ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि यह लड़ाई बच्चों से शुरू होकर बड़ों तक पहुंच गई. पहले ऐसा नहीं होता था. दोनों समुदाय दशकों से एक साथ रहते आ रहे हैं. वे त्योहार भी साथ-साथ मनाते रहे हैं। इस बार छोटी सी बात पर विवाद बढ़ गया. उन्होंने कहा कि ऐसी सोच को बदलने की जरूरत है. समाज के वरिष्ठ लोगों को सचेत रहना होगा. बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना बड़ों के लिए जरूरी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
Also Read: Darbhanga News: वक्फ बिल के खिलाफ डॉ. मुन्ना खान का पटना के गांधी मैदान में हल्ला बोल