Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करने को लेकर सेवा दल कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई और मंदिर परिसर में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. बताया गया कि वीआईपी दर्शन को लेकर स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी के बीच हुई बहस हाथापाई में बदल गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी ने अनुसार कुछ लोग नियम के विरुद्ध मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश कर दर्शन-पूजन करने का प्रयास कर रहे थे. जब ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका तो स्वयंसेवी संगठन की एक सदस्य ने विरोध किया और देखते ही देखते दोनों के बीच पहले बहस और फिर हाथापाई शुरू हो गई.मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और मंदिर के पुजारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बाबा गरीबनाथ धाम प्रशासन के मुताबिक बाबा के दरबार में किसी भी तरह की कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी जाती है. फिलहाल मंदिर और जिला प्रशासन इस घटना की जांच में जुटा हुआ है. वंदे मातरम सेवा मंच की स्वयंसेवी ज्योति सिंह ने कहा कि हम लगातार भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं और जब हम बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए जल लेकर अर्घा पर गए तो मंदिर में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने हमारे साथ मारपीट की, इतने में कोई पुलिसकर्मी आ जाता है. तो पुलिसकर्मी उसे मंदिर के गर्भगृह में ले जाते हैं और जलाभिषेक करते हैं। इस घटना को लेकर मंदिर की सेवा में लगे स्वयंसेवकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है और यह भी कहा जा रहा है कि अगले सोमवार को सेवा नहीं करने का निर्णय लिया गया है.मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि पुलिसकर्मियों और सेवादल कार्यकर्ताओं के बीच मामला सुलझ गया है.
Also Read: Darbhanga News: मिल्की गांव में मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन