Ramgarh News – शाहिद Sobaran Soren के 67वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को अपने गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा पहुंचे। यहां उन दोनों ने सबसे पहले लुकैयाटांड़ में शहादत स्थल पर दादा Sobaran Soren को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उन्हें याद करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि कहा कि इसी पहाड़ की तराई में दादा सोबरन सोरेन की शहादत हुई थी। आज भी वह हमारे दिलों में बसते हैं। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने वाले लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि गांव के लोगों में आज भी वही जुनून कायम है।
वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांव वालों को सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित किए ।
Also Read : Maulana Mazharul Haque College में सत्र आरंभ कार्यक्रम का आयोजन