Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन आज शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को देवघर के सारवा स्थित कुशमाहा गांव स्थित पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पैतृक घर पहुंचे. यहां उन्होंने बादल पत्रलेख के पिता के श्राद्धकर्म में हिस्सा लिया. सीएम ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पैतृक आवास पर जाकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी.और तस्वीर पर पुष्पांजलि व पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
आज देवघर स्थित कुशवाहा में राज्य सरकार में पूर्व मंत्री भाई बादल पत्रलेख के दिवंगत पिताजी स्व श्री हरिशंकर पत्रलेख जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की… pic.twitter.com/IxGSizFhI4— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 11, 2025
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बादल पत्रलेख के आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया. इस दौरान सीएम के साथ गांडेय विधायक और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।
Also Read : सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने सनहपुर में किया शराब फैक्ट्री का उद्भेदन