रांचीः CM Hemant Soren का पत्र ईडी को मिलने के बाद 3 जनवरी को ईडी पूरी तरह से रेस हो गई है। सरकार के करीबियों पर दबिश बढ़ गया है। ईडी की छापेमारी बुधवार दिनभर चली। झारखंड के कई ठिकानों पर यह छापेमारी हुई थी। CM Hemant Soren के प्रेस सलाहकार पिंटू दूबे के आवास से ईडी की छापेमारी हुई खत्म।

पत्थर कारोबारी के पास से 6 लाख बरामद

डीसी के पास से 8 लाख रुपया नगद भी बरामद किया गया है। साहेबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई थी। कृष्णा के घर से ईडी को 6 लाख रुपया मिले हैं।

9 एमएम पिस्टल के 14 राउंड गोली बरामद

प्रेस सलाहकार के घर में ईडी ने लॉकर भी खोला है उससे भी कुछ कागजात बरामद होने की सूचना है। बुधवार की सुबह साहिबगंज डीसी राम निवास ( के घर और कार्यालय पर भी ईडी की छापेमारी हुई। इस दौरान 9 एमएम पिस्टल के 14 राउंड गोली ईडी ने बरामद किया।

होटवार जेल में भी छापेमारी

ईडी की टीम होटवार जेल भी छापेमारी करने पहुंची थी। होटवार से ईडी ने कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जब्त किये हैं। जिसकी जांच ईडी अपने स्तर पर कर रही है। इसके अलावा होटवार में ईडी ने कुछ कैदियों के बैरक की भी जांच की है।