Patna News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की.
सीएम हेमंत ने की लालू से मुलाकात
बिहार में महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन पटना पहुंचे । इस बीच, हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. आपको बता दें कि बिहार में एसआईआर को लेकर विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
इसी सिलसिले में वोट अधिकार यात्रा निकाली गयी. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. साथ ही तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने एक ही मंच से चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला. आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया है. चुनाव आयोग का दावा है कि इससे आगामी विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटरों पर रोक लगेगी.
Also Read: Jamshedpur Murder News: प्रेम प्रसंग में फंसी दो बच्चों की मां, पति को उतारा मौत के घाट…
हालांकि, विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मदद पहुंचाने के मकसद से ऐसा कर रहा है. इसी सिलसिले में राजद के नेतृत्व में विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.