Karma Puja 2025: झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित “करम पूर्व संध्या समारोह 2025” कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम ने सभी झारखंडवासियों को करम महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें समृद्ध सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत दी है. संपूर्ण आदिवासी समाज को एकजुट रहकर इस विरासत को इसी प्रकार आगे बढ़ाना चाहिए।आदिवासी समुदाय की सुरक्षा के लिए देश में कई नियम-कायदे बनाए गए हैं, कई व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज को लेकर पूरी दुनिया में हमेशा चर्चा होती रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आदिवासी समुदाय अनेक कारणों से, अनेक नीतियों के कारण इधर-उधर बिखर रहे हैं. लेकिन हमारी वर्तमान पीढ़ियाँ विभिन्न प्लेटफार्मों और विभिन्न माध्यमों का उपयोग करके हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक प्रणालियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही हैं।
झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति, सभ्यता और विरासत पर गर्व है। प्रकृति महापर्व करम पर्व की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
करम जोहार!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/ZmXUDMdhq0— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 1, 2025
आज बहुत खुशी का माहौल है- हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज बहुत खुशी का माहौल है. राज्य के विभिन्न गांवों, मुहल्लों और टोलों में करम महोत्सव मनाया जा रहा है. करम महोत्सव सिर्फ झारखंड में ही नहीं, बल्कि जहां भी हमारे आदिवासी समुदाय के लोग बसे हैं. वहां भी करम महोत्सव की तैयारी की गयी है. सभी लोग करम महोत्सव धूमधाम से मना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे तो परिणाम निश्चित तौर पर बेहतर होगा.
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर मिल्की टोला में धूमधाम से संपन्न हुआ गणेश पूजा
सीएम ने कहा कि आज करम पूर्व संध्या समारोह में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे यहां आये हैं, इससे खुशी का माहौल बना है. सीएम ने कहा कि करम महोत्सव के अवसर पर पूरे राज्य में हर्ष और उल्लास का ऐसा माहौल बना रहे, यह हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए.