Hemant Soren News: भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया है. उन्होंने लिखा कि हर साल वह खुद इस पवित्र त्योहार पर मौजूद रहते हैं, लेकिन इस बार वह रथ यात्रा में शामिल नहीं हो सके. सीएम ने कहा कि पूज्य दिशोम गुरुजी की तबीयत खराब होने के कारण वह इस बार रथयात्रा में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हुए कहा, गुरुजी जल्द स्वस्थ होकर पहले की तरह हमारे बीच आएं और हमें आशीर्वाद दें.
आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का ऐतिहासिक और पावन महापर्व होता है।
हर साल मैं वहां उपस्थित होता था। अभी आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अस्वस्थ हैं इसलिए मैं रथयात्रा में शामिल नहीं हो पाया हूँ।
भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूँ कि आदरणीय गुरुजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर… pic.twitter.com/TO7yroamRN
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 27, 2025
सीएम हेमंत सोरेन ने रथयात्रा को आध्यात्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया और भगवान जगन्नाथ से समस्त जनता के कल्याण के लिए प्रार्थना की. अपने संदेश के अंत में उन्होंने कहा- भगवान जगन्नाथ सभी को आशीर्वाद दें.
Also Read: Madhubani News: जयनगर के नये डीएसपी राघव दयाल ने योगदान के साथ पदभार ग्रहण किया



















