CM Hemant Cabinet Meeting – सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने की पहली कैबिनेट की बैठक, बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, कैबिनेट सचिव व अन्य शामिल हुए। पहली कैबिनेट की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने कई फैसले लिए है ।
मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभुकों को माह दिसम्बर, 2024 से ₹2500/- प्रतिमाह का होगा भुगतान। ₹1,36,000 करोड़ जो केन्द्र सरकार/केन्द्रीय उपक्रम पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए होगी विधिक कार्रवाई प्रारम्भ।
सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर होगा प्रकाशित।
सम के चाय बागान में कार्यरत झारखण्ड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन करेगा।
राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए कई स्रोतों पर काम करेगी राज्य सरकार। 9-12 दिसंबर तक झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र।
स्टीफन मरांडी होंगे प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को दिलायेंगे शपथ। झारखंड के शहीद अग्निविरों के लिए किया बड़ा ऐलान, शहीद के परिजनों को मिलेगी राज्य कर्मियों की सुविधाएं ।
Also Read : रांची डीसी का किया गया ट्रांसफर, Manjunath Bhajantri बने नए डीसी