Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने राज्य शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की तत्काल गणना करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि रिक्त पदों को भरने के लिए टीआरई-4 की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाये. सीएम ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ये निर्देश दिये हैं. सरकार पहले ही तय कर चुकी है कि बिहार की महिलाओं को शिक्षकों की नियुक्ति में 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा. यानी हर 100 में से 35 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे, ताकि राज्य की बेटियों और महिला अभ्यर्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें.
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया लिखा ”हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।”
हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 16, 2025
Also Read: मैं सिर्फ सनातन धर्म में एकजुट रहना चाहता हूं- शिवभक्त विराट