Madhubani News: खबर बिहार के मधुबनी जिले से हैं जहां सीएम नीतीश कुमार ने आज मधुबनी जिले के लौकही में जिले के लिए प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. लौकही के सूर्य प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
सीएम नीतीश कुमार ने 178 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-527बी और खजौली रेलवे स्टेशन-जयनगर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेलवे समपार संख्या-39सी (रेलवे किमी चेनेज-47+445) पर आरओबी सहित पहुंच पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम ने जल संसाधन विभाग द्वारा 264.93 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी कमलाधार, जीवछ कमला के पुनरुद्धार कार्य और 161.08 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी कमला नदी के पुनर्वास की भी घोषणा की.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज मधुबनी जिला के लौकही में जिला के लिए प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने 178 करोड़ रुपये की लागत की पथ निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ-527 बी एवं खजौली… pic.twitter.com/pVqN2mvadO
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) July 26, 2025
तथा जीवछ कमला नदी पर 04 नंबर बियर एवं अन्य संरचनाओं के निर्माण कार्य एवं सिंचाई सुविधा बढ़ाने एवं बाढ़ न्यूनीकरण कार्य हेतु रिमोट के माध्यम से अनावरण कर शिलान्यास किया। सीएम ने नगर निगम, मधुबनी क्षेत्र अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 14.53 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड निर्माण योजना तथा पर्यटन विभाग द्वारा 31.13 करोड़ रुपये की लागत से फुलहर स्थान, हरलाखी में पर्यटक सुविधाओं के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया.
Also Read: Samastipur News: समस्तीपुर में ऑटो ड्राइवर के घर में खून से लथपथ शव मिला
सीएम ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मधुबनी जिले के प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधायक सतीश कुमार साह समेत अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए।