Muzaffarpur News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे और मुजफ्फरपुर में 7 मेगा प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में रेलवे ओवर ब्रिज, पुल, सड़क, सिक्स लेन जैसी कई बड़ी सौगातें दीं, जिससे मुजफ्फरपुर के लोगों में उत्साह का माहौल है. खासकर जेडीयू नेताओं ने इसके लिए सीएम नीतीश का आभार जताया है.
जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने सीएम नीतीश को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें वोट की नहीं बल्कि वोटरों की चिंता है, आज उन्होंने मुजफ्फरपुर को अरबों रुपये की मेगा प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है और महत्वपूर्ण पुल, सड़क, आरओबी का निर्माण कराया जायेगा. जिससे मुजफ्फरपुर की सूरत बदलेगी, इसके लिए सीएम नीतीश को बहुत-बहुत धन्यवाद.