Sitamarhi News: पुनौरा धाम में 8 अगस्त को होने वाले माता सीता मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री माता सीता के गर्भगृह पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने शिलान्यास स्थल पर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की. पंडाल, वीआइपी मंच, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग समेत अन्य व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व अन्य संबंधित एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये, ताकि कोई भी व्यवस्था अधूरी न रह जाये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक अवसर है, इसकी भव्यता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, विधायक व सांसदगण, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कहा कि वीआईपी आगंतुकों और आम श्रद्धालुओं दोनों के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. आपको बता दें कि 8 अगस्त को सीतामढी के पुनौरा धाम में देश की 11 प्रमुख नदियों के पवित्र जल से सीता मंदिर का शिलान्यास प्रस्तावित है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री समेत अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में ‘अटल क्लीनिक’ बना ‘मदर टेरेसा क्लीनिक’, बढ़ा राजनीतिक बवाल













